रामपुर (जदीद न्यूज) l अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भारत एस0एस0तोमर ने कई प्रदेशों के प्रदेश अध्यक्षों,मंडल अध्यक्षों व जिला अध्यक्षों की मीटिंग ज़ूम एप्प के माध्यम से ली जिसमे उन्होंने सभी से बात की और कोरोना काल के संकट के दौरान एसोसिएशन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने अपने अपने क्षेत्रो में किये गए कार्यो की जानकारी ली।जिसमें रामपुर जिलाध्यक्ष मो शुऐब खान एडवोकेट ने बताया कि रामपुर इकाई ने थानों में जाकर व जगह जगह ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों,अस्पतालों में डॉक्टर्स नर्सो व स्टाफ को तथा नगर पालिका परिषद में जाकर ईओ सहित उपस्थित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों और कोरोना योद्धाओं को सेनिटाइज़ किया तथा हाथों से बने कपड़े के एक हज़ार मास्क वितरित किये और जिला प्रशासन को रिलीफ फण्ड में 21500 रुपये भी दान करने के साथ गरीबो की मदद चाहे पैसे देकर अनाज देकर या दवाई लाकर देकर विभिन्न प्रकारों से भी मदद की गई। तथा कोरोना काल के दौरान पुलिस द्वारा लोगो के सीज़ किये गए वाहनों को छुड़वाकर उनके मालिको के सुपुर्द किया।इसके अलावा शासन के नियमानुसार लोगो को जागरूक किया और लोगो से अमल करने की अपील की।जिस पर लोगो ने भरपूर सहयोग किया तथा जिलाध्यक्ष ने बढ़ते मानवाधिकारों के उल्लंघन पर चिंता व्यक्त की उस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उच्च अधिकारियों से बात करने का आश्वासन दिया और बढ़ते मानवाधिकारों पर अंकुश लगाने के लिए उचित कदम उठाने की बात कही तथा देश मे बढ़ते कोरोनो मरीज़ों व होती मौतो पर गहरा दुख व्यक्त कर सभी से अपना,अपने परिवार व आसपास के लोगो का ख्याल रखने व सावधानियां बरतने की अपील करते हुए जीवन को बचाने पर ज़ोर दिया और मानवता के लिए सदा निस्वार्थ भाव से कार्य करते रहने की नसीहत दी और जिला रामपुर इकाई के कार्यों की तारीफ करते हुए शुभकामनाएं दीं।
अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जिला अध्यक्षों और पदाधिकारियों से ज़ूम एप्प से की मीटिंग।
223
भारतीए किसान यूनियन का अनिश्चितकालीन धरना तीसरे दिन भी रहा जारी
भारतीए किसान यूनियन का अनिश्चितकालीन धरना तीसरे दिन भी रहा जारी
शाहबाद (रामपुर) शाहबाद के बिजली घर में भारतीय किसान यूनियन किसानों की समस्या को...