घटना स्थल का मुआयना करती स्थानीय पुलिस (फोटो जदीद न्यूज) 

राकेश कु० यादव

बछवाडा़(बेगूसराय) अब तक तो सिर्फ़ चोरी की घटनाओं को लेकर बछवाडा़ के लोग डर के साए में जी रहे थे। मगर स्टेशन चौक स्थित निजी कम्पनी के स्टोर में शनिवार की अहले सुबह लाखों रूपए की डकैती की घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला कर रख दी है। घटना के तुरंत बाद कम्पनी के कर्मियों ने इसकी सुचना बछवाडा़ थाने को दी। तत्पश्चात थानाध्यक्ष परसु राम सिंह ने अपने दलबल के साथ पहुंच कर घटना स्थल का मुआयना एवं पीड़ित कर्मियों से पुछताछ की। इसी क्रम में पीड़ित ने थानाध्यक्ष को आवेदन के माध्यम से कहा है कि स्टेशन चौक बछवाडा़ के निजी मकान मे संचालित अकल्का हैंडर्म फाईनेंस कम्पनी की स्टोर में शुक्रवार के दिनभर के कलेक्शन एवं सामान वितरण के बाद रात मे खाना खा कर सोए थे। स्टोर के कमरे मे सोए चार लड़के क्रमशः मिथिलेश कुमार , राहुल कुमार , गौतम कुमार एवं विकास कुमार में से एक साथी को शौच की तलब हुई । शौचालय जाने हेतु स्टोर कर्मी ने मकान का पिछला दरवाजा ज्यों हीं खोला की तभी पुर्व से घात लगाए हथियारबंद तीन अज्ञात डकैत उक्त कर्मी के साथ मारपीट करते हुए मकान में दाखिल हो गए। स्टोर में मौजूद चारो कर्मीयों के साथ तीनों डकैत ने पहले जमकर मारपीट की साथ हीं पिस्तौल का भय दिखाकर काउंटर का दराज खुलवाकर उसमें रखे 1लाख 32 हजार 300 रूपए लूट लिए । साथ हीं चार मोबाइल फोन भी डकैत लेकर चलने से पूर्व चारो कम्पनी कर्मीयों को एक कमरे में बंद कर मुख्य द्वार के रास्ते हथियार लहराते हुए चलते बनें । थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया इस डकैती में कर्मियों में से हीं किसी का हाथ होना प्रतीत होता है । मामले की सघन जांच की जा रही है जल्द हीं खुलासा हो जाएगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here