RAMPUR AZAM KHAN
आज़म खान (फ़ाइल फोटो)

रामपुरl (जदीद न्यूज़) समाजवादी पार्टी के क़द्दावर लीडर सांसद आज़म खान का एनआरसी बिल अमेंडमेंट पर बड़ा बयान,बोले अगर एक भी भारतवासी भय भीत होकर जीता है तो यह समझ लीजिए पूरा देश भयभीत है। विपक्ष कमज़ोर है मुकाबला नहीं कर सकता।

जो लोग सत्ता में है उनकी बड़ी जिम्मेदारी है। देश को एक बनाये रखने की। ओर एक भी भारत वासी अगर भयभीत होकर जीता है तो यूँ समझ लीजिए पूरा देश भयभीत है।

ये उन्हे सोचना है कि इस बिल के पीछे उनकी क्या मंशा हैं। विपक्ष इतना कमजोर है की इसका मुकाबला नही कर सकेगा।विपक्ष सिर्फ अपनी बात कह सकता है। ऐसे मौके पर सत्ता पक्ष की ज़िम्मेदारी ओर बढ़ जाती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here