अचार सहिंता के उलंघ्न पर एडीएम ने दिए दो संभावित प्रत्याशियों के ख़िलाफ एफआईआर के आदेश।
आचार संहिता का उल्लंघन होने पर कार्यवाही करना करें सुनिश्चित:जेपी गुप्ता,एडीएम
बिना मॉस्क लगाए 07 लोगों पर डाला 3500 रुपए का जुर्माना।
अतिक्रमणकर्ताओं को दी चेतावनी।सड़क किनारे नाले के पीछे दुकान के अंदर रखें सामान।नाले पर न करें अतिक्रमण:जे पी गुप्ता,एडीएम
रामपुर(मुजाहिद ख़ान):अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) जगदम्बा प्रसाद गुप्ता ने एसडीएम टाण्डा व ईओ नगर पालिका टाण्डा के साथ टाण्डा नगर क्षेत्र का भ्रमण किया।
एडीएम जेपी गुप्ता ने भ्रमण के दौरान कोविड-19 से सम्बन्धित प्रोटोकॉल का पालन नहीं पाये जाने पर बिना मॉस्क लगाए हुए 07 व्यक्तियों पर 3500 रुपए का जुर्माना डाला।साथ ही नगरवासियों को भ्रमण के दौरान कोरोना के प्रोटोकॉल का पालन करने के निर्देश दिए गए।
तहसील टाण्डा परिसर के भीतर सभी अधिवक्तागणों के चैम्बर में उपस्थित लोगों को कोरोना से बचाव हेतु मास्क लगाने व फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दिए।भ्रमण के दौरान अतिक्रमण की स्थिति पाये जाने पर नगर की सड़को को अतिक्रमण मुक्त कराने के सम्बन्ध में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका टाण्डा को मौखिक चेतावनी दी तथा अतिक्रमणकर्ताओं को भी चेतावनी देते हुए निर्देश दिए कि सड़क किनारे नाली के पीछे अपनी दुकान के अंदर ही सामान को रखें न कि नाले के ऊपर अतिक्रमण करें।इसके साथ ही मौके पर उपस्थित एसडीएम टाण्डा को निर्देशित किया कि अधिशासी अधिकारी नगर पालिका टाण्डा एवं थाना प्रभारी को निरंतर अतिक्रमण पर कार्यवाही करने हेतु अपने स्तर से भी समय-समय पर निर्देशित करते रहें।नगर क्षेत्र में किसी भी दशा में नाले के ऊपर अतिक्रमण न होने पाए।
रामपुर शहर से टाण्डा की तरफ जाने वाले रास्ते में सार्वजनिक पोलों पर आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशी के रूप में सतीश कुमार गौतम एवं अमीर जहाँ चौधरी के पोस्टर लगे मिले जिस सम्बन्ध में एसडीएम टाण्डा को अवगत कराते हुए सम्बन्धित के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराए जाने हेतु निर्देशित किया तथा ऐसे सभी बैनर/होर्डिंग्स हटाए जाने के निर्देश दिए।जनपद के सभी एसडीएम/सीओ पुलिस/खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत सघन निरीक्षण करते हुए ऐसे सभी मामलों में कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें जिसमें आचार संहिता का उल्लंघन होना पाया जाए।