अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत
शाहबाद (रामपुर )शाहबाद बिलारी रोड स्थित हरी लोन के सामने बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया। घायल को एंबुलेंस द्वारा सीएचसी लाया गया। जहा डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। परिजन घायल को इलाज के लिए मुरादाबाद में प्राइवेट हॉस्पिटल में पहुंचे। जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
सोमवार को नगर के मोहल्ला हकीमान निवासी दीपक जो की राणा शुगर मिल के सामने टेंट लगाकर कर होटल चलाता है। और दोपहर में होटल पर लोटते समय बिलारी की ओर से आ रही अज्ञात वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने एंबुलेंस को कॉल कर उन्हे सीएचसी पहुंचाया। उनके सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से डॉक्टरों ने उनका प्राथमिक उपचार कर हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजन दीपक को इलाज के लिए मुरादाबाद के प्राइवेट हॉस्पिटल में लेकर पहुंचे जहा उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई।