रामपुर।(जदीद न्यूज) पूर्व मंत्री मोहम्मद आजम खां के खिलाफ चल रही एसआईटी जांच जारी है। रविवार को एसआईटी के अधिकारियों ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से बातचीत की। इसके बाद अधिकारियों के बयान और दस्तावेज लेकर एसआईटी लखनऊ के लिए रवाना हो गई। 

 आजम खां के खिलाफ इन लोगों ने की शिकायतें।

भाजपा के लघु उद्योग प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक आकाश सक्सेना हनी, अधिवक्ता मुस्तफा हुसैन, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हाफिज अब्दुल सलाम, कांग्रेसी नेता फैसल लाला ने राज्यपाल से लेकर मुख्यमंत्री तक से शिकायतें की हैं।

अधिकारियों के बयान और दस्तावेज लेकर एसआईटी लखनऊ के लिए रवाना

आजम खां पर आरोप है कि जौहर यूनिवर्सिटी में जल निगम, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, बिजली विभाग समेत कई विभागों की ओर से नियमों को दरकिनार कर सत्ता के बल पर काम कराया गया था। सरकारी पैसे से निजी विश्वविद्यालय में निर्माण कराए गए।

फिर चाहें पानी की टंकी का निर्माण हो या फिर सरकारी धन से तहसील के पास बना जौहर शोध संस्थान। इसमें और भी काफी अनियमितताएं हैं। ऐसे में प्रदेश सरकार ने जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया। एसआईटी आजम खां से जुड़े तमाम आरोपों की जांच कर रही है।

इसी संदर्भ में रविवार को एसआईटी के समक्ष विभिन्न विभागों के अधिकारी पेश हुए और अपने विभाग से संबंधित दस्तावेज पेश किए। बयान भी रिकार्ड किए गए। दोपहर बाद टीम लखनऊ के रवाना हो गई। अब होली के बाद एसआईटी का रामपुर आगमन होगा, जिसमें कुछ और जांच की जाएगी।

अधिकारियों के बयान और दस्तावेज लेकर एसआईटी लखनऊ के लिए रवाना

 भाजपा के लघु उद्योग प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक आकाश सक्सेना हनी ने अधिकारियों से मुलाकात कर शिकायत दर्ज कराई। पूर्व मंत्री मोहम्मद आजम खान द्वारा किए गए सरकारी भूमि पर कब्जे एवं भ्रष्टाचार को लेकर एसआईटी टीम के पुलिस उपाधीक्षक अशोक यादव ने कहा कि बहुत जल्द एसआईटी की जांच पूर्ण होगी और जिन जिन दोषी अधिकारियों ने पूर्व मंत्री आजम खान के दबाव में आकर सरकारी भूमि एवं गरीबों की भूमि को जबरन कब्जा करवाया गया है। वह जल्द से जल्द खाली होगा और गरीबों को अपनी जमीनें वापस मिलेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here