अधिवक्ताओं पर लाठी चार्ज के विरोध में शाहाबाद में अधिवक्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन कर, की नारे बाजी
शहाबाद( रामपुर )हापुड़ में अधिवक्ताओं पर हुए लाठी चार्ज व बुलंदशहर में हुई अधिवक्ता की जघन्य हत्या के विरोध में शाहबाद के शाहाबाद के अधिवक्ताओं ने एक साथ एकत्र होकर जोरदार विरोध कर प्रदर्शन कियाऔर पुलिस व प्रशासन विरोधी नारे लगाए साथ ही दोषियों को तत्काल निलंबित कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई और साथ ही अधिवक्ता सम्मान की लड़ाई के लिए एकजुट रहने का संकल्प किया व अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम को तत्काल प्रभाव से लागू करने की मांग की।
इस अवसर पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष तकरीर उर रहमान,यूथ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज भारद्वाज के अलावा वरिष्ठ अधिवक्ता गण अनुपम जौहरी, अशफाक अहमद, संजीव मिश्रा, तारिक़ खां, कैलाश चंद्र शर्मा, मासूम मियां,रामऔतार सिंह यादव,विवेक पांडे जितेंद्र प्रताप यादव,वसीम खान, मजहर अली ,फहीम अकरम, गजेंद्र पाल, आशुतोष पाठक, घनेंद्र सिंह यादव, निधि गोपाल यादव, अमर सिंह यादव, सौरभ कुमार,अजय पाल सिंह यादव, गौसिया जमाल, कौसर अली, सूरज सिंह, शुजा-उल-मियां, कमल वीर सक्सेना, राजीव कुमार सक्सेना, सुभाष कुमार सक्सेना,संजीव श्रीवास्तव, जुबेर खान,लव कुमार सिंह, बिजेंद्र यादव, शिशुपाल सिंह लोधी, दर्शन सिंह लोधी, छत्रपाल सिंह, आसिम खान, अकरम अली, मोहम्मद नाजिम, शैज़ान खान आदि अधिवक्ता शामिल रहे।