रामपुर (जदीद न्यूज) l यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन(यूटा) के प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राठौर ने जिले के पदाधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक कर स्थानीय शिक्षकों की समस्याओं पर बारीकी से समीक्षा की।

समीक्षा बैठक के दौरान पदाधिकारियों ने कुछ समस्याओं से अवगत कराया जिनपर उन्होंने स्पष्ट किया कि शिक्षकों की समस्याओं के निस्तारण के लिये यूटा अग्रिम पंक्ति में रहकर कार्य करे और स्थानीय स्तर से किसी जायज समस्या का समाधान न हो तो तत्काल प्रदेश नेतृत्व को बताएं लेकिन शिक्षकों को मानसिक या आर्थिक रूप से कतई उत्पीड़ित न होने दें।प्रदेश अध्यक्ष ने साफ तौर पर कहा कि भ्रष्टाचार में संलिप्त लोगों को चिन्हित करें चाहे वे अध्यापक के भेष में ही क्यों न हों उनकी शिकायत जिला प्रशासन से करें।फिर भी सुधार न हो तो संगठन के प्रदेश कार्यालय को बताएं,यूटा सरकारी एजेंसी के माध्यम से उसको जेल भिजवायेगा।साथ ही चेतावनी दी कि बिना संसाधन उपलब्ध करवाए शिक्षकों को ऑनलाइन प्रक्रिया से जुड़ने के लिये उन पर मानसिक दबाव कतई नहीं बनाया जाए साथ ही जनपद में कायाकल्प के कार्यों में पंचायती राज विभाग की कमियों के लिये शिक्षकों को जिम्मेदार ठहरा कर उनको काल्पनिक भय से न डराया जाए अन्यथा यूटा उच्च न्यायालय में जायेगा।ऑनलाइन वार्ता के दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने अवगत कराया कि पुरानी पेंशन की मांग को लेकर संगठन शीघ्र ही सोशल मीडिया के माध्यम से अभियान चलाएगा साथ ही शासन स्तर पर उच्चाधिकारियों के साथ मुलाकात कर शिक्षकों के जीपीएफ ऑनलाइन करवाने तथा चयन वेतनमान स्वीकृति ऑनलाइन करवाने के अलावा बेसिक शिक्षा विभाग में सिटीजन चार्टर लागू करवाने की अहम पहल करेगा।
प्रदेश अध्यक्ष ने जिलाध्यक्ष हेमलता सिंह व जिला महामंत्री अखिल कुमार शर्मा के नेतृत्व में जनपद में कार्यशील टीम के कार्यों की सराहना करते हुए धन्यवाद भी दिया।
इस दौरान संगठन की जिलाध्यक्ष हेमलता सिंह ने अवगत कराया कि जनपद के सभी सात ब्लॉक में कार्यसमिति गठन की प्रक्रिया तय हो चुकी है कोरोना महामारी की स्थिति सामान्य होते ही उनकी विधिवत घोषणा कर संगठन को अपेक्षित गति प्रदान की जाएगी।बैठक का संचालन जिला महामंत्री अखिल कुमार शर्मा ने किया।
बैठक के दौरान प्रमुख रूप से मेधाकांत मिश्रा,बबीता जोशी,रामचन्द्र गौतम,हवलदार राम,शिवकुमार,रेनू सिंह,अमित त्यागी,कमल गुप्ता,शकील अहमद,अमितेष झा,अंकित कुमार मनोज सैनी आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here