सोनभद्र। जिले की पुलिस ने ओबरा थाना क्षेत्र में हुई एकहत्या मामले में फरार चल रहे हैं दस अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें सात नाबालिक भी शामिल हैं। यह हत्या 20 मार्च की रात धार्मिक जमीन के विवाद को लेकर की गई थी। इस मामले में कुल 15 लोगों को आरोपी बनाया गया है। पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक परसोई गांव के एक स्कूल में पढ़ाने वाले अध्यापक ने इन बच्चों को बुज़ुर्ग की पीट पीटकर हत्या करने के लिए उकसाया था।
पुलिस अधीक्षक सलमान ताज पाटिल ने बताया कि
हत्या में वांछित तीन आरोपियों को आज पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस तरह अब तक कुल 10 आरोपी पकड़े जा चुके हैं। यह हत्या 20 मार्च की रात ओबरा थाना क्षेत्र के परसोई गांव में की गई थी। इसके पीछे की मुख्य वजह धार्मिक ज़मीन का विवाद है।
थाना ओबरा पुलिस द्वारा दि0 20.03.2019 को थाना ओबरा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम परसोई में मु0 अनवर की हुई हत्या का सफल अनावरण करते हुए हत्या में शामिल कुल्हाड़ी व डंडा सहित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।@adgzonevaranasi @digmirzapur @Uppolice @News18India @ZeeNewsHindi pic.twitter.com/nONSeukSQK
— sonbhadra police (@sonbhadrapolice) March 24, 2019
उन्होंने यह भी बताया कि हत्या के लिए रविंद्र खरवार जो कि पूरे प्रकरण का मुख्य आरोपी है एवं परसोई उच्च प्राथमिक विद्यालय में अध्यापक है, उसने अपने ही विद्यालय के छात्रों को बार-बार यह कह कर उकसाया था कि यदि ताजिया रखने वाले इमामबाड़े का चबूतरा ( जहां वह कुछ दिन ये आर एस एस की शाखा लगाया करता था) तोड़ दिया जाय तो यह जमीन खाली हो जाएगी। यह पूरी जमीन सामने बन रहे निजी विद्यालय की संपत्ति हो जाएगी और इसी तरह छात्रो और निजी विद्यालय के लोगो द्वारा हत्या को अंजाम दिया गया