शाहबाद( रामपुर) काफी लंबे समय से लॉक डाउन मे मे फर्जी दरोगा बनकर कर अपने आप को कोतवाली शाहाबाद का एस आई बताकर लोगों को फोन कर कर उनसे सामान, रुपए एँठता था l दुकानदारों को शक होने पर कोतवाली शाहबाद में एक एक कर तहरीर दी l इसकी तलाश में शाहबाद पुलिस काफी दिनों से थी l लेकिन बीते दिन शाहबाद पुलिस को एक बहुत बड़ी कामयाबी हाथ लगी कि मुखबिर की सूचना पर फर्जी दरोगा ग्राम चकरपुर भूड शाहबाद रामपुर का ही है l इस पर प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र त्यागी अपने पुलिस बल के साथ तुरंत मौके पर पहुंच कर गिरफ्तार कर लिया l

   जिसकी पिछली डिटेल इस प्रकार है जो कि दिनांक 26-06-2020 को थाना शाहबाद, रामपुर पर वादी श्याम मोहन पुत्र स्व0 श्री भगवती प्रसाद निवासी अमन इलेक्ट्रीकल्स की दुकान, बिजली घर के सामने थाना शाहबाद, रामपुर द्वारा थाना शाहबाद पर तहरीरी सूचना दी कि दिनांक 15-06-2020 को उसके पास एक फोन आया जिसने अपने आप को एस.आई. जितेन्द्र सिंह थाना शाहबाद बताया और 5 किलोवाट का आटोमेटिक स्टेब्लाईजर बनाने की बात की। उक्त व्यक्ति का फिर से फोन आया और काम करवाने के बहाने कस्बे में बुलाकर स्टेब्लाईजर को अपनी मोटर साईकिल पर रखकर अपने साथ ले गया।
दुकान पर पैसे देने न आने पर जानकारी की गयी l इस संबंध में थाना शाहबाद पर मु0अ0सं0-284/20 धारा 420 भादवि पंजीकृत हुआ था।
इस फर्जी दरोगा का नाम शाहरून पुत्र जामूद निवासी ग्राम चकरपुर भूड थाना शाहबाद, रामपुर

इससे ये सामान बरामद किया गया, एक स्टैब्लाइजर ब्लू लाइन आटोमेटिक,-एक स्टैब्लाइजर के एस इलेक्ट्रानिक्स, एक सिलिंग फैन मय पंखडी बजाज कम्पनी,एक पावर बैंक केडीएम कम्पनी कालगभग 20 मीटर लाल रंग का बिजली का तार,एक शर्ट व दो लोअर नये,एक अद्द मोबइल ओप्पो कम्पनी का,एक मोटर साइकिल पल्सर नम्बर यू.पी. 22एम 2243 l

इससे पहले यह फर्जी दारोगा के रूप में सिरौली थाने में भी पकड़ा दया और जेल भी भेजा गया lपूछताछ में बताया कि वह अपने आप को दरोगा बताकर कस्बा शाहबाद के अलग-अलग दुकानदारों को फोन करके उन्हें अपने विश्वास में ले लेता था और उनसे सामान प्राप्त कर लेता । इस सामान के अलावा वह पहले भी उसने कई दुकानदारों से धोखाधड़ी करके सामान लिया था जिसको चलते फिरते कबाडियों को बेच दिया है। साथ ही यह भी बताया कि दुकानदारों से सामान लाने के लिए इसी मोटरसाइकिल का प्रयोग करता था।

गिरफ्तार करने के दोरान
प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र त्यागी, एस आई नरेन्द्र कुमार,
एसआई अनिल कुमार तेवतिया, केनस्टेबल नरेंद्र आदि पुलिस बल मौजूद था

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here