राकेश यादव:-

बेगूसराय– मिथिला प्रसिद्ध ऐतिहासिक झमटिया धाम जहां सालो भर भक्तीमय माहौल व्याप्त रहता है। वहीं इस धाम पर इन दिनों अपराधिक साया मंडराने लगा है।

बताते चलें कि बछवाड़ा अंचलाधिकारी सुरजकांत ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर स्थानीय लोगो द्वारा झमटिया घाट पर अवैध वसूली करने की शिकायत की है। उन्होने आवेदन में कहा है कि झमटिया घाट पर प्रत्येक वर्ष सरकार द्वारा बंदोवस्ती की जाती है। लेकिन कोरोना महामारी को लेकर इस वर्ष झमटिया घाट की बंदोवस्ती नही हो सकी। जिस कारण से झमटिया गंगा घाट पर सैरात की विभागीय वसूली हेतु राम सागर पासवान राजस्व कर्मचारी को प्रतिनियुक्ति गई।

अपराधियों से तंग सीओ नें जिलाधिकारी से लगाई मदद की गुहार
प्रखंड सह अंचल कार्यालय बचह्वाड़ा

वहीं राजस्व कर्मचारी राम सागर पासवान द्वारा प्रतिवेदन दिया गया है कि झमटिया घाट पर राजस्व वसूली के दौरान कुछ अज्ञात व्यक्ति के द्वारा राजस्व वसूली को रोकने की धमकी दी जा रही है। साथ ही वसूली करने पर जान से मारने की धमकी दी गई। जिस कारण 7 जुलाई से राजस्व वसूली बंद कर दिया गया है।जिससे राजस्व की क्षति हो रही है।

वहीं अंचलाधिकारी ने मामले को लेकर जिलाधिकारी को आवेदन देकर झमटिया घाट पर जब तक बंदोवस्ती नही होती है तब तक पुलिस बल न्युक्त करने की मांग की है। वही शुक्रवार को अंचलाधिकारी सुरजकांत, प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ विमल कुमार,राजस्व कर्मचारी राम सागर पासवान,बछवाड़ा थाना के एसआइ अजय कुमार समेत पुलिस बल झमटिया घाट पहुंचकर मामले कि जांच करते हुए सभी दुकानदार से राजस्व कर्मचारी को राजस्व देने की बात कही। उन्होने दुकानदारो को बिचौलियो से सावधान रहने की बात कही ।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here