रामपुरl (जदीद न्यूज) घर के बाहर खेल रहे बालक का अपहरण कर लिया था आज पुलिस ने उस बच्चे की लाश स्वार के जंगल से बरामद की हैं।
मामला थाना स्वार के मसवासी चौकी इलाके के मुहल्ला भूबरा का है। मुहल्ले के निवासी वीर सिंह का छह वर्षीय पुत्र अंश पास ही के परिषदीय स्कूल में कक्षा एक का छात्र था। नो तारीख की दोपहर वह घर के बाहर ही दूसरे बच्चों के साथ खेल रहा था। तभी से गायब था। पुलिस ने मौके पर पहुचकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी थी।
- मृतक का आधार को
पुलिस के अनुसार इस मामले में जब घर वालो के पास पुलिस को गुमराह करने के लिए 15 लाख की फिरौती मांगने के लिए फोन आया लेकिन तब यही से क्लू लगा। तब इसमे 2 लोगो को हिरासत में लिया गया। उनमें से एक अनुराग शर्मा की निशानदेही पर डेड बॉडी बरामद हुई।

इस पूरी घायल के पीछे गुमशुदा के परिवार से ही एक प्रेम प्रसंग था। इस बच्चो को उसकी जानकारी हो गई थी। कई दिन तक घटना करने वालो ने उसे बहला फुसलाकर बहलाया भी लेकिन गांव में फैलने के डर से 5 लोगो ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है। 2 उसके गांव के है 3 पड़ोसी गांव के है। 2 लोग गिरफ्तार कर लिए गए है बाकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।