अब्दुल्लाह आज़म के नाम से फैन्स क्लब एकाउंट चलाने वालों पर की कार्यवाही की मांग।
जिलाध्यक्ष ने एकाउंट बन्द कराने और कार्यवाही को लेकर दी थाने में तहरीर।
रामपुर(मुजाहिद खाँ):पिछले 15 महीने से ज़्यादा समय से सीतापुर जेल में बन्द और वहाँ कोरोना संक्रमित पाये जाने पर फिलहाल लखनऊ के मेदांता अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती स्वार टांडा क्षेत्र से पूर्व विधायक अब्दुल्लाह आज़म खां के नाम से फर्ज़ी फेसबुक एकाउंट बनाकर भ्रामक बातें डालने को लेकर सपा के रामपुर जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने थाना सिविल लाइन के नाम लिखी तहरीर में कहा कि कुछ लोग अब्दुल्लाह आज़म के नाम से फेसबुक पर फैन्स क्लब बनाकर भ्रामक बातें डाल रहे हैं।जबकि उस फेसबुक एकाउंट को बनाने या चलाने के लिए अब्दुल्लाह आज़म,आज़म खां,तज़ीन फातिमा अथवा उनके परिवार के सदस्यों द्वारा कोई इजाज़त नहीं दी गई और न ही अब्दुल्लाह आज़म का कोई पर्सनल फेसबुक एकाउंट है।बुधवार 02 जून को उपरोक्त अब्दुल्लाह आज़म फैन्स क्लब द्वारा पोस्ट की गई जिससे यह भ्रम फैलता है कि इस एकाउंट को अब्दुल्लाह आज़म स्यंव ऑपरेट कर रहे हैं तथा सोशल मीडिया के माध्यम से लोगो से जुड़े हैं और हालचाल जान रहे हैं।जिसको लेकर मांग की गई कि उपरोक्त एकाउंट को तुरंत बन्द कराकर संचालित करने वालों के विरुद्ध उचित क़ानूनी कार्यवाही की जाए ताकि भ्रामक ख़बरों से बचा जा सके।