सैय्यद सालार मसूद गाजी दरगाह पर अब नहीं होगा ठेका – प्रबन्ध समित का निर्णय।
बहराइच यूपी। (जदीद न्यूूूज) उत्तर भारत की मशहूर बहराइच शरीफ दरगाह सैय्यद सालार मसऊद गाजी रहमतुल्लाह अलैह की प्रबन्ध समिति ने नाल दरवाजे के अंदर किसी भी मजार का कोई ठेका ना लेने काा ऐतिहासिक निर्णय लिया है ।
ना ही ठेका किया जाएगा और न ही कोई दुकान लगवाई जायेगी।
प्रबंध समिति के सदर सैय्यद शमशाद अहमद एडवोकेट ने बताया कि आये दिन जायरीन से मजार शरीफ और दीगर मुकामो पर दुर्व्यवहार की शिकायतें मिलती रहती थी इस कारण यह निर्णय लिया गया है कि जायरीन की सहूलियत के लिए नाल दरवाजे के अंदर किसी प्रकार का कोई ठेका ही न किया जाय। माह अप्रैल से नई व्यवस्था लागू करने की सारी तैयारी की जा रही है। सदर ने बताया कि अंदरूनी किले की सारी व्यवस्था खादिम और दरगाह कर्मचरियो के हाथों में रहेगी और जायरीन से जबरन कोई चढ़ावा नही कराया जाएगा। दरगाह प्रबन्ध समिति के इस निर्णय का उलेमा ने स्वागत किया है!
सौजन्य से :- तहलका न्यूज
I loved as much as you will receive carried out right here. The sketch is attractive, your authored material stylish. nonetheless, you command get bought an impatience over that you wish be delivering the following. unwell unquestionably come more formerly again as exactly the same nearly a lot often inside case you shield this increase.
I have been absent for a while, but now I remember why I used to love this web site. Thanks, I will try and check back more often. How frequently you update your website?