रामपुर।पाकिस्तान के फराह तालिब अज़ीज़ डिज़ाइन हाउस ने पूर्व मंत्री नवाब काज़िम अली खां उर्फ नवेद मियां की आपत्ति के बाद रामपुर के अंतिम शासक नवाब रज़ा अली खां की बेटी नवाबज़ादी मेहरुन्निसा खान की तस्वीर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से हटा ली है।
पाकिस्तानी व्यवसायी असदुल्लाह काज़मी के हस्तक्षेप पर यह कार्रवाई हुई है।अंतिम शासक के पौत्र पूर्व मंत्री नवाब काज़िम अली खां को जानकारी मिली थी कि पाकिस्तान के फराह तालिब अज़ीज़ डिजाइन हाउस द्वारा अपने व्यवसायिक प्रचार में नवाबजादी मेहरुन्निसा खान की तस्वीर का प्रयोग किया जा रहा है।
उन्होंने डिज़ाइन हाउस के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर यह तस्वीर देखने के बाद इस संबंध में इस्लामाबाद निवासी व्यवसायी असदुल्लाह काज़मी से सम्पर्क किया गया।काज़मी ने प्रकरण में हस्तक्षेप करते हुए फराह तालिब अज़ीज़ डिज़ाइन हाउस से बगैर इजाज़त नवाबजादी की तस्वीर के इस्तेमाल को लेकर नवाब खानदान की आपत्ति के बारे में बताया गया।
पूर्व मंत्री नवाब काज़िम अली खान ने बताया कि पाकिस्तानी व्यवसायी असदुल्लाह काज़मी के हस्तक्षेप पर हुई कार्रवाई के बाद फराह तालिब अज़ीज़ डिज़ाइन हाउस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से नवाबजादी मेहरुन्निसा खान की तस्वीर हटा ली है।उन्होंने बताया कि डिज़ाइन हाउस ने नवाबज़ादी मेहरुन्निसा खान की तस्वीर के इस्तेमाल के लिए माफी भी मांगी है।