अवैध रूप से संचालित मेडिकल स्टोर पर छापेमारी में 25 हज़ार की दवाइयां बरामद,सीज़ कर जाँच को भेजी।
रामपुर(मुजाहिद खाँ):कोविड-19 की दूसरी लहर के दृष्टिगत शासन द्वारा स्वास्थ्य सम्बंधित सेवाओं पर भी पैनी नज़र रखने के लिए निर्देश जारी किए हुए हैं।जिसमें अवैध अस्पतालों,मेडिकल स्टोरों पर दवाइयों,संसाधनों और उचित दामों पर बिक्री को लेकर औषधि निरीक्षक द्वारा लगातार छापेमारी और निरीक्षण किया जा रहा है और उलंघ्न करने पर कार्यवाही भी की जा रही है।
वहीं जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ के निर्देशानुसार प्राप्त सूचना के आधार पर थाना गंज पुलिस बल एंव औषधि निरीक्षक की सयुक्त टीम ने थाना गंज क्षेत्र के पहाड़ी गेट निकट मस्जिद झब्बू खां के पास स्थित एक अवैध रूप से मोहम्मद अज़ीम उर्फ गुड्डू द्वारा संचालित मेडिकल स्टोर पर राजेश कुमार औषधि निरीक्षक अमरोहा अतिरिक्त प्रभार रामपुर द्वारा छापे की कार्यवाही की गई।छापेमारी में मौके पर लगभग 25 हज़ार रुपए की अवैध औषधियां मिली।भंडारित अवैध औषधियों को प्रपत्र 16 पर अंकित कर सीज करते हुए तीन संधिग्ध औषधियों के नमूनों को जांच एंव विश्लेषण हेतु एकत्र किए गए।जांच रिर्पोट आने के बाद कठोर विधिक कार्यवाही अमल मे लाई जाएगी एंव विवेचना के उपरांत सक्षम न्यायालय में औषधि एवं प्रसाधन अधिनियम के अंतर्गत कड़ी विधिक कार्यवाही हेतु वाद दाखिल किया जाएगा।औषधि निरीक्षक राजेश कुमार अमरोहा अतिरिक्त प्रभार रामपुर ने बताया
ये छापेमार कार्यवाही कड़ी से कड़ी कार्यवाही हेतु निरंतर चलती रहेगी।