हैदराबाद।(जदीद न्यूज) एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद लोकसभा क्षेत्र से नामाकंन दाखिल किया है। ओवैसी अब तक हैदराबाद लोकसभा क्षेत्र से तीन बार सांसद रह चुके हैं। इससे पहले 2004 , 2009 और 2014 में इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। हैदराबाद एआईएमआईएम का गढ़ है। ओवैसी ने ट्वीट किया, ‘‘हैदराबाद संसदीय निर्वाचन क्षेत्र भारत के वंचित, दमित और कमजोर तबके की आवाज रहा है. इंशाअल्लाह, यह आगे भी अपना काम करता रहेगा.’’
Alhamdulilah, filed my nomination papers today.
Hyderabad Parliamentary Constituency has been the voice of India’s impoverished, oppressed & weak. Inshallah, it will continue to be so. pic.twitter.com/pXWMFlqQCY
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) March 18, 2019
2004 से पहले उनके पिता सुल्तान सलाहुद्दीन ओवैसी दो दशक से अधिक समय तक हैदराबाद संसदीय क्षेत्र से सांसद रहे। असदुद्दीन ओवैसी खुद भी 1994 से 2003 के बीच आंध्रप्रदेश विधानसभा के दो बार सदस्य रह चुके हैं। असदुद्दीन ओवैसी के छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी तेलंगाना विधान सभा के सदस्य हैं।