रामपुर l 2018 यूपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल कर मध्यप्रदेश कैडर में आईपीएस बने अजय कुमार अपने दोस्त से मिलने रामपुर पहुँचे।
रामपुर के सुभान खान जिला अध्यक्ष यूथ विंग आप पार्टी से मिलने प्रिय दोस्त नवनियुक्त आईपीएस अजय कुमार पहुंचे।दुनिया और समाज के लिए के लिए गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल पेश करने वाले अपने दोस्त को देखकर सुभान खाँ का खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उनका जोरदार फूल मालाओं से स्वागत कर अपने हाथों से मिठाई खिलाई और अपने दिल की गहराइयों से मुबारकबाद देते हुए कहा कि “यारा तेरी यारी को दिल से सलाम”कि इस दुनिया में दोस्ती से बड़ा कोई रिश्ता नहीं है।क्योंकि यह हम अपनी मर्जी से चुनते हैं और निभाते हैं।
वहीं इस मौके पर मौजूद और दोस्तों नाजिश,अफरोज,फिरोज,जमाल जुनैद,मंसूर,शानू,जाफर,अजहर और परिजनों ने भी नवनियुक्त आईपीएस अजय कुमार को फूल मालाएं पहनाकर मुबारकबाद के साथ बेहतर मुस्तक़बिल के लिए दुआएं दी।
इस ख़ुशी के मौक़े पर नवनियुक्त आईपीएस अजय कुमार ने कहा कि इस दुनिया में दोस्ती का सर्वोच्च स्थान है जो बिना भेदभाव,जात पात,ऊंच-नीच और सामाजिक दूरियों को ख़त्म करता है, इसलिए दोस्ती का रिश्ता सर्वोच्च और विशाल है।आज मुझे अपने दोस्त के घर आकर बहुत अच्छा लगा और मैं लोगों से अपील करता हूं जिंदगी में दोस्ती जरूर करें और उसे निभाते हुए जिंदगी खुशी से जिए।
आपको बताते चलें यूपी के जिला कासगंज गंज डुंडवारा के विकास क्षेत्र के गांव सिद्ध के रहने वाले अजय कुमार ने अपने करियर को ऊंचाइयों की ओर कदम बढ़ाते हुए गत वर्ष 2018 में यूपीएससी की परीक्षा में 516वी रैंक हासिल कर मध्य प्रदेश कैडर के आईपीएस बने।
अब परीक्षा के परिणाम में उन्हें 413वी रैंक मिली है इस सफलता के पीछे का श्रेय वह अपने पिता और शिक्षक रामवीर सिंह से मिली प्रेरणा को बताते हुए कहा कि पिता और परिवार के सभी सदस्यों के मार्गदर्शन से उन्हें यह सफलता हासिल हुई है।