आगामी त्योहारों को लेकर क्षेत्राधिकारी की अध्यक्षता में अमन कमेटी की बैठक का हुआ आयोजन

शाहबाद (रामपुर)आगामी त्यौहार शब ए बारात, महाशिवरात्रि और होली को लेकर कोतवाली परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए सीओ हर्षिता सिंह ने कहा सभी लोग त्यौहारो को मिलजुलकर मनाए। गंगा जमुनी तहजीब कायम रखें। होलिका के स्थान को लेकर कोई भी विवाद हो तो आपसी बातचीत कर समय से पहले ही उसका निबटारा कर लें। परंपरागत जगहों पर भी होलिका को रखें। कोतवाल पंकज पंत ने कहा कि शब ए बारात मस्जिदों में रहकर ही इबादत करें। त्योहारों पर किसी भी तरह की हुड़दंगबाजी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। त्यौहारों को सौहार्द के साथ मनाए। अराजक तत्वों के बारे में समय से पुलिस को जानकारी दे ताकि किसी भी अनहोनी पर समय से नियंत्रण किया जा सकें। निरीक्षक संजय सिंह, व्यापारी नेता महेश गुप्ता, मंजूलता शर्मा, फरमान अब्बासी, आकाश, अन्नू रावत, मौलाना जावेद, पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष आफताब, संस्थापक अंकित गुप्ता, महासचिव सिफत मियां, संरक्षक सखावत मिया, उपाध्यक्ष एहसान खां, राजीव भटनागर, विशाल जोशी आदि रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here