रामपुर रामपुर को सियासी उरूज पर पहुंचाने,देश में रामपुर की सियासी ताकत का लोहा मनवाने वाले सानी ए सर सैय्यद,बानी मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी,पूर्व कैबिनेट मंत्री सांसद मोहम्मद आजम खान का जन्म दिन उनके चाहने वालों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मनाया,हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी आजम खां का का जन्म दिन सपा कार्यालय दारुल आवाम में मनाया गया।जिसमें बुजुर्ग, युवाओं और बच्चों ने क़ुरान शरीफ पढ़ा और आजम खां की लम्बी उम्र के लिए दुआएं मांगने के साथ ही उनकी और परिवार की जल्द जेल से रिहाई के लिए भी दुआएं की गईं।इसके अलावा हनुमाना चालीसा और सुंदर कांड का पाठ भी पड़ा गया।

साथ ही पूर्व पीआरओ अनवर मसूद के ईसाले सवाब के लिए भी दुआएं की गई।
जबकि सपा सांसद आज़म खान,पत्नी डॉ तंज़ीन फात्मा,बेटे अब्दुल्लाह आज़म के साथ 80 से ज़्यादा मुकदमो में 5 महीनों से ज़्यादा सीतापुर जेल में बन्द हैं।इस अवसर पर फिरासत अली खा,शन्ना खां,आलम खां,मुराद कलीम,मबरुर मियां,भगवान दास,जमील खां,सिराज खान,अशोक मिश्रा,रेहान ज़मीर खान,अर्जुन सिंह,भगवान दास,उदय प्रताप सिंह,फरहान खां,आसिम खान,राजकुमार,मोहम्मद अरसलान,मोहम्मद ओसामा,राजा खान,फिरोज़ खान,तनवीर खान आदि मौजूद रहे।
इसके अलावा जिले में कई तहसीलों में भी आज़म खान का जन्मदिन मनाकर लम्बी उम्र और जल्द रिहाई के लिए दुआएं की गई।बिलासपुर में संतोष शर्मा,मोहम्मद आरिफ खान अरोमा,जस्सा सिंह शिव कुमार गुप्ता आदि ने केक काटकर सांसद आज़म खान का जन्मदिन मनाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here