नई दिल्ली। रहमतों और बरकतों का महीना रमजान मुबारक चांद नजर आने के साथ ही शुरू हो गया । इसके साथ ही शहर की मस्जिदों में तरावीह की नमाज शुरू हो जाएंगी, जो कि पूरे रमजान चलेगी। मुस्लिम त्यौहार कमेटी के अध्यक्ष शहज़ाद हफीज ने बताया कि तरावीह की नमाज में बड़ी संख्या में नमाजी शामिल होकर तिलावते कलामे पाक के साथ नमाज अदा करते हैं। मस्जिदों में अलग-अलग समय पर एक पारे से लेकर 5 पारे तक की तरावीह की नमाज अदा की जाएगी। इस दौरान कुरान पाक पढ़ा जाएगा। यह सिलसिला पूरे महीने तक चलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि मस्जिद हुसैैनिया मैं सबसे कम 6 दिनों में कुरान पाक पढ़ा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here