आमने सामने से कारों की भिड़ंत में कई घायल

शाहबाद (रामपुर)  शहाबाद क्षेत्र में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में कुल पांच लोग घायल हो गए। जिनको इलाज के लिए उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया। बुधवार देर रात लगभग 9 बजे रामपुर के मोहल्ला पीला तालाब निवासी समद, आदिल और मोईन कार में सवार होकर शाहबाद आ रहा थे।

शाहबाद-रामपुर मार्ग पर रामगंगा पुल के निकट उनकी कार सामने से आ रही कार से टकरा गई। हादसे में कार सवार तीनों लोग घायल हो गए। इधर गुरुवार को थाना क्षेत्र के गांव नईमगंज निवासी राजू और नरेंद्र भी बाइक दुर्घटना में घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here