आज़म खान और अब्दुल्लाह आज़म को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत।पैन कार्ड मामले में ज़मानत मंज़ूर।

रामपुर(मुजाहिद खाँ):सपा सांसद पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहम्मद आज़म खान और उनके बेटे अब्दुल्लाह आज़म को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है।
लगभग 18 महीने से सीतापुर जेल में बन्द सपा सांसद आज़म खान और अब्दुल्लाह आज़म को सुप्रीम कोर्ट में दो मामलों में सुनवाई थी जिसमें पैन कार्ड मामले में आज़म खान और अब्दुल्लाह आज़म को ज़मानत मिली है जबकि पासपोर्ट मामले में सुनवाई 16 अगस्त को होगी।आज़म खान पक्ष के सुप्रीम कोर्ट के वकील ज़ुबैर अहमद खान ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार 10 अगस्त को आज़म खान और अब्दुल्लाह आज़म के दो मामलों की सुनवाई थी जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने आज़म खान और अब्दुल्लाह आज़म को पैन कार्ड वाले मामले में ज़मानत पर रिहा करने का आदेश दिया है।सुप्रीम कोर्ट ने सपा सांसद आज़म खान और अब्दुल्लाह आज़म की ज़मानत की अनुमति दे दी है यह आदेश 4 सप्ताह के अंदर शिकायकर्ता का बयान दर्ज करने के बाद लागू होगा।वहीं आज़म खान पक्ष के वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि 280/2019 एफआईआर मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी गई है।कपिल सिब्बल ने कहा सरकार ने पासपोर्ट और पैन कार्ड मामले में अलग अलग केस दर्ज किए हैं एक मामले मुख्य केस में आज़म खान को जमानत मिल चुकी है इसलिए तीन मामलों को छोड़ 84 मामलों में आज़म खान को ज़मानत मिल चुकी है।
ज्ञात रहे कि सपा सांसद और कद्दावर नेता आजम खान जोकि लगभग पिछले 18 महीने से सीतापुर जेल में बंद है और साथ में उनके पुत्र अब्दुल्लाह आज़म भी सीतापुर जेल में ही है। जबकि उनकी पत्नी शहर विधायक डॉ तज़ीन फात्मा भी 10 महीने जेल में रहने के बाद दिसंबर में जमानत पर रिहा हो गई थी।वहीं कोरोना की दूसरी लहर में आजम खान और उनके पुत्र अब्दुल्लाह आजम सीतापुर जेल में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे जिस पर इलाज के लिए 09 मई को मेदांता अस्पताल लखनऊ भेज दिया गया था।जहां पर सेहत में कई बार उतार चढ़ाव आया और रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आयी।लेकिन आज़म खान पोस्ट कोविड की समस्याओं से जूझ रहे थे और मेदांता में डॉक्टर्स की टीम इलाज कर रही थी।लेकिन अचानक 13 जुलाई को परिवार को बिना सूचना दिए मेदांता अस्पताल के डॉक्टर ने स्वस्थ बताते हुए आजम खां और उनके बेटे को वापस सीतापुर जेल भेज दिया था जिस पर आजम खान की पत्नी शहर विधायक डॉक्टर तज़ीन फातिमा ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा था कि बिना परिवार को सूचना दिए पूरी तरह स्वस्थ न होने पर भी सीतापुर जेल भेज दिए जाने को एक साजिश करार दिया था।वही 19 जुलाई सोमवार को अचानक सीतापुर जेल में ही आजम खान की तबीयत बिगड़ी जिसमें ऑक्सीजन लेवल कम होने और सांस में दिक्कत होने पर डॉक्टर्स ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया जिस पर आजम खान को वापस मेदांता अस्पताल में भर्ती करा दिया गया।जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने आज़म खान को अपने ख़र्च से पूरा इलाज कराये जाने के आदेश सीतापुर जेल को भेज दिए थे जिसके चलते लखनऊ के मेदांता अस्पताल में आज़म खान का इलाज चल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here