आज़म खान और अब्दुल्लाह की रिहाई के लिए रामपुर से मथुरा जाकर किया सवा लाख मंत्रों का जाप।

आज़म खान और परिवार पर कष्टों के निवारण के लिए यमुना तट पर सवा लाख मंत्रों का जाप कर किया यज्ञ का अनुष्ठान।

रामपुर(मुजाहिद खाँ):सपा सांसद और कद्दावर नेता आज़म खाँ और उनके परिवार पर उत्पीड़न को लेकर सपाईयों में रोष है।वही 17 महीने से ज़्यादा समय से सीतापुर जेल में बन्द आज़म खां और उनके बेटे अब्दुल्लाह आज़म मई महीने में कोरोना पॉज़िटिव पाये गये थे और इलाज के लिए लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहाँ से अचानक 13 जुलाई को अस्पताल ने स्वस्थ बताकर वापस सीतापुर जेल भेज दिया था जिस पर आज़म खां की पत्नी शहर विधायक डॉ तज़ीन फात्मा ने आज़म खान को अस्वस्थ होने पर भी बिना सूचना के अचानक भेजा जाना एक साजिश बताया था।वहीं 19 जुलाई को अचानक आज़म खां की तबियत बिगड़ने पर वापस लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया।वहीं आज़म खां को अस्वस्थ भेजे जाने पर सपाईयों में रोष है और लगातार उनकी रिहाई के लिए हर स्तर पर प्रदेश भर में प्रदर्शन कर रहे हैं।
वहीं आज़म खाँ के कट्टर समर्थक नवीन शर्मा ने मोहम्मद आज़म खान और अब्दुल्लाह आज़म की रिहाई और परिवार के उत्पीड़न को लेकर रामपुर से कान्हा की नगरी मथुरा जाकर मंगलवार को मोहम्मद आजम खान व अब्दुल्ला आजम खान की रिहाई और उनके परिवार के कष्टों के निवारण हेतु सवा लाख मन्त्रो का जाप किया।जाप पूर्ण होने पर यज्ञ का अनुष्ठान किया और प्रभु से उनके जल्द स्वस्थ होने व रिहाई की प्रार्थना के साथ भगवान से अतिशीघ्र उनके कष्टों का निवारण करने की कृपा करने और उनके परिवार के उत्पीड़न को भी ख़त्म करने के लिए प्रार्थना की।
नवीन शर्मा ने कहा कि आज़म खान,अब्दुल्लाह आज़म की रिहाई और उनके परिवार के कष्टों का निवारण के लिए मथुरा आकर यमुना नदी के तट पर हवन का अनुष्ठान किया है कहा कि पिछले 17 से 18 महीने से वो परेशानियों से जूझ रहे हैं उसका अंत होना चाहिए और उनको रिहा करना चाहिए।कहा कि इस ब्रज की नगरी और यमुना के तट से राष्ट्रपति से भी रिहाई की गुहार लगाने के साथ हर हिन्दू से भी आज़म खान और अब्दुल्लाह आज़म की रिहाई की अपील करने और प्रार्थना की बात कही कहा कि वो वैसे ही कोरोना पॉज़िटिव पाये जा चुके हैं और अब पोस्ट कोविड की समस्याओं से जूझ रहे हैं इसलिए प्रार्थना है कि वो जल्द ही स्वस्थ होकर हम सभी के बीच हों।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here