बछवाडा़ (बेगूसराय):आम तौर पर रेलवे पुलिस को प्रतिष्ठा की नजर से नहीं देखा जाता है। आम धारणा से परे रेलवे सुरक्षा बल पुलिस नें अपनी ईमानदारी का परिचय देते हुए आम लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढाया है। बताते चले कि सीतामढ़ी निवासी रवि कुमार मिथिला एक्सप्रेस में मुजफ्फरपुर जाने हेतु क्युल जं० से सवार हुआ था। इसी क्रम में बरौनी जं० पर उक्त यात्री पानी लेने उतरा था इसी बीच गाड़ी चल पड़ी।

इस शख्स ने रेलवे पुलिस के प्रति बदला आम लोगों का नजरिया,किया कुछ ऐसा काम
यात्री रवि कुमार अपना सामान लेते हुए

 यात्री ने चलती ट्रेन को दौड़ कर पकड़ने का प्रयास किया तब तक मिथिला एक्सप्रेस तेज़ गति से दौड़ने लगी। गाड़ी छुटने के बाद यात्री नें घटना की सूचना बरौनी सोनपुर रेल कंट्रोल को एस०एस० के माध्यम से  दी। तत्पश्चात रेल कंट्रल ने फ़ौरन ही मामले को रेल सुरक्षा आयुक्त सोनपुर के पास स्थानांतरित कर दिया। घटना की सुचना पाते ही रेल सुरक्षा आयुक्त नें ट्रेन लाईव स्टेटस के अनुसार रेल सुरक्षा बल बछवाडा़ को मिथिला एक्सप्रेस अटेंडेंट करने को कहा। आर०पी०एफ० राजीव कुमार ने तत्परता दिखाते हुए ट्रेन अटेंडेंट किया और उस व्यक्ति का बैग सुरक्षित अवस्था में बरामद कर लिया गया ।

 यात्री को फोन करके सामान बरामद होने की सुचना दी गयी। यात्री ने अगले दिन बछवाडा़ आरपीएफ पोस्ट पहुंच कर सुरक्षित सामान प्राप्त किया और खुश होकर रेलवे पुलिस के प्रति संतोष व्यक्त किया। मौके पर आरपीएफ इंस्पेक्टर उमाकांत एवं आरपीएफ ओ० सी० बबन यादव मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here