इस संकट के समय सभी लोगों को इसके समाधान का हिस्सा बनना चाहिए:नक़वी

80 करोड़ लोगों को इस संकट के समय मोदी और योगी सरकार दे रही मुफ्त राशन:नक़वी

दर्जन भर नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों ने भी की नक़वी से मुलाकात।

रामपुर(मुजाहिद खाँ):केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी बुधवार शाम दो दिवसीय दौरे पर रामपुर पहुँचे।जहाँ शंकरपुर स्थित अपने आवास पर पहुँचने पर पदाधिकारियों ने कोविड प्रोटोकॉल के तहत नक़वी का स्वागत किया और शिष्टाचार भेंट की।
इसके बाद नकवी ने जिले के प्रमुख लोगों के साथ कोरोना से संबंधित,विभिन्न ब्लॉकों एवं तहसीलों में किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली एवं लोगों के स्वास्थ्य के संबंध में प्रशासन और सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में कार्यकर्ताओं से पूछताछ की।
साथ ही नकवी ने लोगों से कहा कि यह संकट का समय है,इस संकट के समय सभी लोगों को इस संकट के समाधान का हिस्सा बनना चाहिए और समाज की सेहत और सलामती के लिए संवेदनशील संकल्प के साथ लोगों के साथ खड़े होने की जरूरत है।
नकवी ने कहा कि 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन इस संकट के समय मोदी और योगी सरकार दे रही है,साथ ही ऑक्सीजन वैक्सीनेशन और भी अन्य जो स्वास्थ्य संबंधित जरूरतें हैं वह पूरी तरह से भरपूर तरीके से पहुंचाई जा रही है।प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत इसी हफ्ते आठवीं किस्त के रूप में 9.30 करोड़ लाभार्थी किसान परिवारों के लिए 19 हज़ार करोड़ रुपए की राशि जारी की गई है।इसके साथ ही आयुष्मान कार्ड धारक लोगों के कोरोना पीड़ित होने पर आयुष्मान कार्ड का लाभ मिलेगा और उनका निशुल्क इलाज होगा।इसके अतिरिक्त नकवी ने रेडिको खेतान के वरिष्ठ अधिकारी केपी सिंह से भी बात की और उन्होंने बिलासपुर के सरकारी अस्पताल में लगाए जा रहे ऑक्सीजन प्लांट की प्रगति के बारे में जानकारी ली।केपी सिंह ने नकवी को बताया कि सरकारी अस्पताल बिलासपुर में केंद्र और प्रदेश सरकार के द्वारा स्वीकृत ऑक्सीजन प्लांट जून तक ऑक्सीजन देना शुरू कर देगा।
नकवी ने कहा हमारा देश 140 करोड़ का देश है और इस 140 करोड़ के देश की तुलना किसी अन्य देश से नहीं की जा सकती।उन्होंने कहा कि पूरी मजबूती के साथ मजबूती के साथ समाज और सरकार सभी मिलकर के काम कर रहे हैं और मुझे पूरा विश्वास और यकीन है कि हम सब मिलकर के इस आपदा पर विजय हासिल करेंगे और भारतीय जनता पार्टी का “सेवा ही संकल्प है” कार्यक्रम भी चल रहा है उसमें भी हर कार्यकर्ता को लोगों की सेहत और सलामती के लिए काम करना चाहिए ।
वहीं इस मौक़े पर लगभग एक दर्जन से अधिक जिला पंचायत सदस्यों ने भी बारी-बारी से मुख्तार अब्बास नकवी से मुलाकात की।
इस अवसर पर नकवी से मिलने वालों में जिला अध्यक्ष अभय गुप्ता,सूर्य प्रकाश पाल,ज्वाला प्रसाद गंगवार,हंसराज पप्पू,जागेश्वर दयाल दीक्षित,कपिल आर्य,हरीश गंगवार,बीना भारद्वाज,अर्चना गंगवार,मोहन लोधी,भारत भूषण गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here