ईंट-भट्ठे के गड्ढे में डूबने से पांच बच्चों की मौत हुआ बड़ा हादसा क्षेत्र में मची खलबली

 

 

शाहाबाद( रामपुर)  कोतवाली शाहाबाद क्षेत्र के ग्राम गहनी गांव में बकरी चराने गए पांच बच्चों की ईंट भट्ठे के तालाब नुमा गड्ढों में डूबकर  दर्दनाक मौत हो गई।

ये घटना शाहबाद कोतवाली क्षेत्र के ढकिया चौकी के अंतर्गत आने वाले गांव गहनी से जुड़ा है। ग्राम पंचायत गदमर पट्टी के पास ही गांव गहनी में ईंट भट्टा बना हुआ। गदमर   पट्टी के रहने वाले शरीफ का ईंटों का भट्ठा है। भट्ठा संचालक ने लगभग 15 फिट गहरा गड्ढा खुदवाकर मिट्टी निकाली थी। गहरे गड्ढे में बारिश से पानी भर गया था।

बुधवार दोपहर को गांव के निवासी कदीर की बेटी अलीना (10), शकील का बेटा आकिल (14), न्याज अली की बेटी गुलशन (11), मोहन सिंह की बेटी चंचल (11), इसरार की बेटी सना (10), पप्पू का बेटा आदिल और भागीरथ का बेटा राम सिंह सभी बकरी चराने गए थे। बकरी चराने के दौरान अलीना, आकिल, गुलशन, चंचल और सना नहाने के लिए गड्ढे में उतर गए।
सभी बच्चे पानी में खेलते हुए गहराई में जा पहुंचे, उसके बाद उन्होंने डुबकी लगानी शुरू कर दी। पांचों बच्चों को डूबता देख गांव के ही आदिल और राम सिंह शोर मचाते हुए भट्ठे पर पहुंचे। भट्ठे पर मौजूद चौकीदार भगवानदास, नरेश और अतरपाल भी शोर सुनकर मौके पर पहुंच गए। उसके बाद डूबे हुए बच्चों को किसी तरह से बाहर निकाला।
आनन-फानन में उन्हें सीएचसी ले गए। जहां चिकित्सकों ने पांचों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी मिलने के बाद एसडीएम सुनील कुमार पहुंच गए। उसके बाद एडीएम हेम सिंह भी पहुंच गए। परिजनों से जानकारी हासिल की। जहां पांचों  बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जानकारी मिलने के बाद डीआईजी, एसपी और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने भट्ठा संचालक को हिरासत में ले लिया है। रिपोर्ट दर्ज की जा रही है।

बकरी चराने गई चार लड़किया ईंट भट्ठे के तालाब में डूब गईं थी। उनको बचाने के लिए एक 13 साल का लड़का  अंकित भी कूद गया था। जहां अंकित सहित पांचों की मौत हो गई। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया l

इस मौके पर उप जिलाधिकारी सुनील कुमार, क्षेत्र अधिकारी कीर्ति निधि आनंद, प्रभारी निरीक्षक करन पाल सिंह यादव , उप निरीक्षक आदश कुमार सिंह आदि मौजूद रहे

 है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here