ईट से कुचल कर गौशाला में वृद्ध चौकीदार की हत्या, एस पी मौके पर पहुंचे
शाहबाद (रामपुर) कोतवाली शाहबाद क्षेत्र के ग्राम वमनपुरी में बीती रात एक वृद्ध गोशाला चौकीदार की ईंटों से कुचलकर हत्या कर दी गई अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया l
ग्राम बमनपुरी में बीती रात वृद्धि चौकीदार वृद्धि चौकीदार रोज की तरह गौशाला में रात की ड्यूटी कर रहा था , सुबह में दूसरी शिफ्ट का चौकीदार के गौशाला पहुंचने पर देखा कि रात की ड्यूटी वाला चौकीदार लालमन का सर ईटों से कुचला हुआ पानी के होज में पड़ा है उसने शोर मचाकर गांव व परिजनों को मौके पर जमा किया l
जिसकी सूचना आग की तरह फैल गई इस घटना पर पुलिस अधीक्षक व एडिशनल एस पी के साथ पूरा पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और घटना की जांच पड़ताल की ,पुलिस अधीक्षक के आदेश पर तुरंत अज्ञात के खिलाफ वृद्धा के पुत्र नित्रपाल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया l
परिजनों ने किसी से दुश्मनी या कहा सुनी से इनकार किया l पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द खुलासा किया जाएगा l