शाहबाद( रामपुर) रविवार को लगभग दोपहर के समय उप जिलाधिकारी राकेश कुमार गुप्ता व प्रभारी निरीक्षक शिव चरन सिंह ने अपने दल बल के साथ नगर शाहबाद की गलियों एवं मेन बाजार से होकर बिलारी बस स्टैंड से रामपुर चौराहे तक सोशल डिस्टेंस के अनुपालन का चेक अप किया l
जिसमें जो लोग लॉक डाउन का पालन करते नहीं पाए गए उन सब लोगों से अलग-अलग लगभग 4500 का जुर्माना बसूला और यह सख्त हिदायत दी कि बिना मास के घर से बाहर निकलते हो और सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करते पुनः पाए गए तो चालान प्रक्रिया जारी रहेगी और यह हिदायत दी कि आप लॉकडाउन के नियमों का पालन करो और दूसरों को भी लॉक डाउन का पालन कराओ l
जिससे कोरोना वारस महामारी से बचा जा सके और इसमें प्रशासन का सहयोग करो l