शाहाबाद नगर में ईद मिलादुन्नबी के जुलूस को मद्देनजर रखते हुए डॉ अजय पाल, पुलिस अधीक्षक रामपुर ने देर रात में ही कोतवाली में लोकल पुलिस से बैठक करके नगर और देहात के माहौल का जायजा लिया बाद में कोतवाल नरेंद्र त्यागी एवं पुलिस फोर्स व गणमान्य लोगों के साथ कोतवाली से फ्लैग मार्च शुरू किया
और पैदल पैदल बजरंग चौक पर होते हुए नगर के गली मोहल्ले में होते हुए बंगाली चौराहे पर समाप्त किया इस दौरान बीच में लोगों से माहौल को सामान्य रखने की बात कर अपील की और माहौल का जायजा लिया
कहा कि आप सब लोगों के सहयोग से ही सब कुछ संभव है अंत में पुलिस अधीक्षक महोदय ने कोतवाल नरेंद्र त्यागी से ईद मिलादुन्नबी पर पूरी तरीके से सावधानी बरतने के सख्त निर्देश दिए ईद मिलादुन्नबी पर निकलने वाले जुलूस के प्वाइंटों को चैक किया गया