ईद व दशहरा को लेकर नवागत कोतवाल ने सम्मानित लोगों के साथ कोतवाली में की बैठक
शाहबाद (रामपुर) कोतवाली परिसर में बैठक ईद उल अजहा व दशहरा को लेकर गणमान्य लोगों के साथ बैठक का आयोजन किया
जिसमें वक्ताओं ने अपनी अपनी बात रखी प्रभारी निरीक्षक प्रिंस शर्मा ने कुर्बानी को लेकर दिशा निर्देश दिए जिसमें बताया कि प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी न कि जाए और कुर्बानी सार्वजनिक जगह पर एवं कहीं पर खुली जगह पर ना हो और किसी भी प्रकार की गंदगी या मांस का टुकड़ा खुले में ना ले जाएं और लोथ को नगर पंचायत कर्मियों द्वारा ट्रैक्टर ट्राली से उठाने की व्यवस्था की गई है और दशहरा पर गंगा स्नान पर साफ सफाई एवं आपसी सौहार्द को कायम रखते हुए दोनों त्योहारों को मानना है l
इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक प्रिंस शर्मा ,कस्बा इंचार्ज आदेश कुमार सिंह के साथ समस्त पुलिस बल ,उमेश रस्तोगी,अन्नू रावत,शावेज़ खान,अमित कुमार,मुकेश गुप्ता, व्यापार मंडल के अध्यक्ष महेश गुप्ता, लायक मियां,सरफ़राज़ मियां,रफत मियां,मुफ़्ती निज़ामुद्दीन साहब, राजू गुप्ता, नीरज गुप्ता आदि मौजूद थे l