शाहाबाद( रामपुर) नगर में कोविड-19 को लेकर ई ओ प्रेमचंद बिंद व नायब तहसीलदार अमर पाल सिंह अपनी दल बल के साथ नगर पंचायत कर्मचारी व राजस्व कर्मचारी के साथ बाजार में सोशल डिस्टेंस व मास्क चेकिंग अभियान शुरू किया l

मैन मार्केट में जो लोग बिना मास्क के बाजार में दौड़ रहे थे या काम कर रहे थे उनको नोटिस देकर जुर्माना बसूला और आगे मास्क लगाने की हिदायत देकर मास्क भी वितरित किए और इसके लाभ भी बताएं और लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए कहा l

इसके प्रति जागरूक होने की बात कहीं इसके साथ-साथ दुकानदारों से सामान को दुकान के अंदर रखवाया और हिदायत दी कि शटर के बाहर सामान ना रखें l एक बार में अधिक से अधिक दो ग्राहक सोशल डिस्टेंस के साथ दुकान पर होने चाहिए और बिना मास्क के ग्राहक को सामान ना देने की बात दुकानदारों से कही और खुद दुकानदार से मास्क प्रयोग करते रहने की बात कहकर पूरे नगर में भ्रमण कर एक मास्क का माहौल एवं सोशल का माहौल बनाया l इनके साथ नगर पंचायत कर्मचारी एवं राजस्व कर्मचारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहा l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here