राकेश यादव:-

बछवाड़/संवाददाता– नारेपुर पश्चिम गांव के झमटिया ढ़ाला के समीप उज्जीवन बैंक शाखा कार्यालय खोला गया है। गुरुवार को उक्त शाखा कार्यालय का विधिवत उद्घाटन समाजसेवी लालबहादुर यादव व शाखा प्रबंधक अनंत कुमार नें संयुक्त रूप से फिता काटकर किया।

इस अवसर पर सोशल डिस्टेंस का पूरा-पूरा ख्याल रखा गया। मौके पर ब्रांच मैनेजर नें बताया कि उज्जीवन युएसएफबी ग्राहकों की सेवा-सुविधा एवं लाभ को ध्यान में रखकर नितियां बनाती है। उन्होंने बताया कि बछवाड़ा के आसपास के क्षेत्रों में हमारे बैंक के लगभग तीन हजार से अधिक ग्राहकों का समुह है जिन्हें छोटे-बड़े कार्यों के लिए समस्तीपुर, बेगूसराय व दलसिंहसराय जाना पड़ता था।

बछवाड़ा में ब्रांच खुलने से अब अपने ग्राहकों के साथ अन्य बैंकों के ग्राहकों के खाते पर भी जमा निकासी संम्भव हो सकेगा। ऋण खाता धारकों को भी किश्त जमा करने की सुविधा अब सुलभ हो जाएगी। बचत खाता धारकों को को हमारे यहां अन्य बैंकों के अपेक्षा पांच फिसदी सलाना ब्याज मुहैया कराती है। बछवाड़ा ब्रांच के द्वारा फिलहाल किसी प्रकार की कोई ऋण सुविधा उपलब्ध नहीं मुहैया कराई जाएगी।

ट्रांजेक्शन एवं खाता धारकों का लक्ष्य पुरा किए जाने के उपरांत ऋण समेत अन्य सुविधाएं भी मुहैया की जाएगी। मौके पर पुर्व उप मुखिया आलोक प्रभात , राजीव कुमार, प्रभात कुमार यादव, मनरेगा डाटा आॅपरेटर पंकज कुमार, सीएफटी विनोद पासवान, सहायक शाखा प्रबंधक सुधीर कुमार, बीआरओ संदीप कुमार, विकास कुमार राय आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here