उत्तर प्रदेश सरकार के प्रदेश के दो जिलों लखनऊ और नोयडा में कमिश्नर पद व्यवस्था लागू होने पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता चंद्रमोहन ने कहा कि हम इसका स्वागत करते हैं और उत्तर प्रदेश सरकार ने यह ऐतिहासिक फैसला लिया है कि प्रदेश की राजधानी लखनऊ और आर्थिक नगर नोएडा को पुलिस कमिश्नर मिला.

प्रवक्ता ने कहा कि इसका बहुत दिनों से इंतजार था इसके कानून व्यवस्था को लेकर बेहतर परिणाम होंगे और निर्णय भी अच्छे होंगे. हर हालत में लॉ एंड आर्डर मेंटेन रहे जिसके लिए पहले से यही है कि जहां 10 लाख से ज्यादा की आबादी है वहां यह व्यवस्था लागू हो. देश के पहले से 71 शहरों में यह प्रणाली लागू है और अब उत्तर प्रदेश के दो जिलों में इसे लागू किया गया है योगी जी का ऐतिहासिक फैसला है इसका अभिनंदन करते हैं. इसमें अधिकारियों के अधिकार कम और ज्यादा होने की बात नहीं है इसमें व्यवस्था की बात है और आवश्यकता को देखकर व्यवस्था बनाते रहे हैं और उसी दिशा में यह निर्णय है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here