उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन
शाहबाद (रामपुर) शनिवार को तहसील सभागार में तहसील समाधान दिवस का आयोजन उपजिलाधिकारी सुनील कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। समाधान दिवस में बारह शिकायती पत्र आए। जिनमे से तीन शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को सौपते हुए जल्द निस्तारण के निर्देश दिए। समाधान दिवस में सीओ संगम कुमार,तहसीलदार शिव कुमार शर्मा समेत समस्त विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।