उप जिलाधिकारी ने किया सफाई व्यवस्था का निरीक्षण
शाहबाद /रामपुर क्षेत्र के कस्बा, सैफनी में उप जिलाधिकारी राकेश कुमार गुप्ता ने सफाई व्यवस्था एवं नालों का निरीक्षण किया नालों के निरीक्षण के दौरान नालों के स्लीप हटवा कर देखें जिसमें तमाम जिंदगी एवं कीचड़ के अंबार लगे थे l जिसके सफाई के लिए उप जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी को तुरंत सभी नालों की सफाई के निर्देश दिए l
कहा कि बरसात का मौसम नजदीक आने वाला है और सभी नालों की सफाई की जाए और जिस से रास्ते में पानी ना भरे सभी पानी नालों के जरिए कस्बे से बाहर निकले और राहगीरों को एवं जनता को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े रास्ते में पानी भरने से मच्छर भी पैदा होते हैं जिससे मच्छर से होने वाली सभी बीमारियों से जनता महफूज रख सकें l