शाहबाद रामपुर उप जिलाधिकारी राकेश कुमार गुप्ता ने कोटा डीलरों की दुकानों पर अचानक छापे मारी की गई जिसमें उप जिलाधिकारी ग्राम चतरपुर नंदगांव व बंदार के कोटा डीलर पर छापे के दौरान मशीनें खराब भाई पाई गई l
जिससे राशन वितरण नहीं हो सका कोटा डीलर से खराब होने का कारण पूछा तब बताया कि टेक्निकल खराबी के कारण मशीनें खराब हो गए और इसकी शिकायत दर्ज कर दी गई हैं लेकिन अभी तक सही नहीं हो पाई हैं

इस पर उपजिलाधिकारी ने मशीनों के ठेकेदार से संपर्क कर जल्द ही मशीनों को ठीक करने के निर्देश दिए l ताकि जनता को जल्द से जल्द राशन मिल सके इसके साथ साथ कोटा डीलरों को सख्त हिदायत दी कि कहीं पर किसी तरह की कोई कमी नहीं पाई जाए l अगर कोई कमी पाई गई तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी बख्शा नहीं जायगा l