उप जिलाधिकारी ने चेकिंग के दौरान अवेध खनिज व ओवरलोड वाहनों को किया सीज
शाहबाद (रामपुर) उप जिलाधिकारी सुनील कुमार ने मंगलवार चेकिंग के दौरान 7 ट्रकों कोअवेध खनिज में पकड़ा l
जिसकी जांच करने पर बाया पाया की सभी ट्रक ओवरलोड हैं इसके साथ साथ गाड़ी एवं माल के पेपर मांगने पर पूरे कागज नहीं दिखा पाए इस पर अवेध खनिज होने उप जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए चार ट्रक को सीज कर दिया और तीन गाड़ियों का चालान कर कार्रवाई की व इन गाड़ियों को पुलिस के हवाले किया l