उप जिलाधिकारी ने दो ओवरलोड ट्रक को किया सीज
शाहबाद(रामपुर) बीती रात उप जिला अधिकारी सुनील कुमार ने मिली सूचना के अनुसार सहर में दो वाहन ट्रक को ओवरलोड माल लाने पर रोक लिया और उन दोनों ट्रैकों का पेपर मांगने पर पेपर अधूरे पाए गए l
जिससे नाराजगी जाहिर की, उनके खिलाफ करवाई कर दोनो ट्रैकों को सीज कर दिए और दोनों ट्रैकों को मंडी परिसर में खड़ा कर दिया l
उप जिलाधिकारी ने चेतावनी दी कि इस तरह के ओवरलोड एवं अधूरे कागजों पर कोई भी वाहन रोड पर नहीं चलेगा अगर चलता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ और अधिक कड़ी कार्रवाई होगी इस कार्रवाई से ट्रक स्वामियों ने हड़कम का माहोल बना हुआ है l