शाहाबाद (जदीद न्यूज) l रामपुर पटवाई क्षेत्र में जाकर सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर रूटीन के अनुसार उप जिला अधिकारी ने चार दुकानों को चेक किया गया l
चेकिंग में उप जिलाधिकारी राकेश कुमार गुप्ता काफी सक्रिय दिखाई दिए l
उप जिला अधिकारी के अनुसार 3 राशन की दुकानों पर सब कुछ ठीक-ठाक पाया गया l लेकिन पटवाई के एक डीलर लोकेश कुमार का राशन वितरण करते समय 6 यूनिट पर 29 किलो राशन पाया गया l
एक राशन कार्ड पर एक किलो कम मिलने पर उप जिलाधिकारी नें नाराजगी जताई और खरी खोटी सुनाई और फैसला लेने के लिए कोटेदार से स्पष्टीकरण मांगा और हिदायत दी, कि आगे किसी भी प्रकार की कमी पाई गई तो बख्शा नहीं जाएगा l