उप जिलाधिकारी ने शाहबाद में प्रधानमंत्री आवास योजना की क्रॉस चेकिंग के लिए निकले मौके पर गंदगी देख नाराजगी जताई
शाहबाद /रामपुर नगर में काफी समय से प्रधानमंत्री आवाज योजना चल रही है जिसमें कई बहुत सारे लोगों को अलग-अलग मोहल्लों में प्रधानमंत्री आवास दिए गए हैं जिनकी क्रॉस जांच के लिए उप जिलाधिकारी राकेश बीते दिन मंगलवार को खुद क्रॉस जांच के लिए उतरे प्रधानमंत्री आवास की जांच के दौरान मस्जिद मोहल्ला काजी में अचानक गंदगी पर नजर पड़ी, उप जिलाधिकारी गंदगी को देखकर नाराजगी जाहिर की और नगर के मोहल्ला निवासियों से अपील की, कि सफाई में सहयोग करें और अपने घरों का कूड़ा सिर्फ कूड़ेदान में ही डालें और नगर पंचायत को सफाई के आदेश दे दिए l
इसके साथ-साथ प्रधानमंत्री आवास योजना में क्रास चेकिंग के लिए मोहल्ला दीवान, खटपुर
मस्जिद काजी आदि में क्रॉस चेकिंग के लिए जो योजना में पात्र दिखाए गए मकान वे लगभग 300 के आसपास है जिसमें लगभग 10 लोग अपात्र पाए गए उपजिलाधिकारी ने बताया कि बाकी बचे और आवासों का भी क्रॉस चेक किया जाएगा और बताया कि शेष बचे अपात्र पाए जाते हैं तो उनके खाते में किसी भी प्रकार की धनराशि नहीं भेजी जाएगी l
उप जिलाधिकारी के साथ तहसील प्रशासन में राजस्व निरीक्षक सरवन सिंह व लेखपाल सिपाही लाल आदि मौजूद रहे l