उप जिलाधिकारी व तहसीलदार ने ढाया अवैध प्लाटिंग का धंधा
शाहबाद( rampur) एसडीएम अनुराग सिंह और तहसीलदार शिव कुमार शर्मा गुरुवार को राजस्व टीम व नगर पंचायत टीम के साथ अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कराने पहुंचे। इस दौरान तीन स्थानों पर बिना अनुमति लिए अवैध रूप से प्लॉटिंग करने का गोरखधंधा पकड़ा गया। इस दौरान तीनों प्लाटिंग पर जेसीबी चलाकर ध्वस्त कर दिया गया। इस दौरान मौके पर मौजूद अवैध धंधे से जुड़े लोग भाग खड़े हुए।
गुरुवार को एसडीएम अनुराग सिंह व तहसीलदार शिव कुमार शर्मा के नेतृत्व में टीम ने रामपुर रोड स्थित गाटा संख्या 2175 व गाटा संख्या 2380 पर मीनू व गाटा संख्या 2180 पर नजमा की ओर से की जा रही प्लॉटिंग की जांच की गई। जांच में पाया गया कि इस प्लॉटिंग के लिए अनुमति नहीं ली गई और न ही सामान्य नियमों यानि रोड, पेयजल पाइप लाइन, पार्क व लाइट के प्रबंध किए गए। इस पर निर्माण कार्य को ध्वस्त करवा दिया।
जिस प्रकार गुरुवार को नवागत एसडीएम ने अवैध प्लॉटिंग करने वाले लोगों पर कार्रवाई की, उससे इस धंधे से जुड़े लोगों में दहशत का माहौल बन गया है। दूसरी बात यह भी साफ हो गई है कि जब इन अवैध प्लॉटिंग को नियत अवधि में ध्वस्त नहीं किया गया तो निश्चित रूप से उन पर राजस्व विभाग के पूर्व के अफसरों को संरक्षण प्राप्त था।
इसी तरह कार्रवाई की जाएगी और तहसील क्षेत्र में चल रही अवैध प्लॉटिंगों को ध्वस्त कराया जाएगा एसडीएम