शाहबाद (रामपुर) नगर में दोपहर के समय उप जिलाधिकारी अपने कार्यालय से बाहर निकले तो देखा कि अधिवक्ताओं के बिस्तर पर सोशल डिस्टेंस का पालन जहां-जहां नहीं हो रहा था उनमें अधिवक्ताओं को सख्त लहजे में हिदायत दी कि अगर आप ही इस बात का ध्यान नहीं रखेंगे तो आम जनता कैसे समझेगी यह देखते देखते तहसील के मेन गेट तक जांच पड़ताल की तहसील परिसर में एवं गेट पर जो लोग  घूम रहे थे उनका चालान कांटा और मास्क लगाकर एवं सामाजिक सामाजिक दूरी को बनाए रखने की हिदायत दी और यह प्रतिक्रिया मास्क के चेकिंग अभियान में बदल गई उप जिलाधिकारी एवं प्रभारी निरीक्षक शिव चरण सिंह एक साथ चेकिंग अभियान शुरू कर जिया और नगर शाहबाद की ओर अभियान जारी रहा रास्ते में एक ट्रैक्टर की एजेंसी पर कुछ लोग भीड़ लगाए घूम रहे थे और कुछ बैठे थे जो लोग नियम का उल्लंघन करते पाए गए उन पर उप जिला अधिकारी राकेश कुमार गुप्ता ने चालान वसूला और दूसरी ओर प्रभारी निरीक्षक शिव चरन सिंह  ने रोड पर आने जाने वाले लोग जो बिना मास्क के थे या बड़े वाहन  में  नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए गए उन लोगों से जुर्माना बसूला यह अभियान नगर की मेन मार्केट में प्रवेश कराया और नगर की ढकिया चौराहे से ब्लॉक पर होते हुए बिजली घर की ओर अभियान जारी रहा इसके साथ-साथ उप जिला अधिकारी महोदय ने सफाई व्यवस्था का भी निरीक्षण किया एक नाले में अत्यधिक  गंदगी शिकायत  दुकानदारों ने उप जिलाधिकारी से की उप जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी प्रेमचंद बिंदु को सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के आदेश दे दिए l  इस अभियान के दौरान लगभग 43लोगों से 21500का चालान वसूला और इसके साथ-साथ नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी अपने कर्मचारियों के साथ मेन बाजार में भी मास्क एवं सामाजिक दूरी को चेक करने के लिए निकल पड़े जो भी नियमों का उल्लंघन करते पाया गया उनसे भी जुर्माना वसूला गया l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here