शाहबाद (रामपुर)l उप जिलाधिकारी राकेश कुमार गुप्ता ने गौशाला के लिए बीते दिन ध्वजारोहण के साथ साथ कई जगहों का भ्रमण किया l
8लेकिन आज उप जिलाधिकारी ने ग्राम बमन पुरी में एक गोशाला निर्माणाधीन थी उसकी  पहुंच कर जांच  की l जिसका काम काफी समय से रुका हुआ है l

उप जिलाधिकारी ने उस गौशाला के रुकने का कारण जाना और जानने के लिए गोशाला से संबंधित सभी दस्तावेजों को मंगाया है l और उसके बाद उपजिलाधिकारी गोशाला के आगामी कार्यों पर विचार करेंगे l
जिससे जो गाय इधर-उधर घूम रही हैं उनका गौशाला में इंतजाम कराया जाएगा l जिससे किसानों के हो रहे नुकसान को राहत पहुंचेl

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here