शाहबाद (रामपुर) क्षेत्र शाहबाद में उप जिलाधिकारी प्रवीण कुमार वर्मा (आई. ए. एस.) ने बिलारी रोड पर सैफ़नी के निकट ग्राम बिचपुरी लालजी पर मिली सूचना के आधार पर उप जिलाधिकारी प्रवीण कुमार वर्मा आई ए एस ने अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर अचानक छापामार अभियान शुरू कर दियाl जिसमें अंदर से तलाशी लेने पर अनीस की दुकान पर डिस्पोजल, थर्माकोल व प्लास्टिक पॉलिथीन निकलीl जोकि अवैध है जिनका वजन 15 किलो से अधिक था l उप जिला अधिकारी ने तुरंत कार्रवाई कर 10000 रुपए का जुर्माना डालकर सामग्री को कब्जे में ले लिया lआगे हिदायत दी कि ऐसा सामान दोबारा पाया गया तो सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगीl
उप जिला अधिकारी ने छापा मारकर 15 किलो से अधिक प्लास्टिक व पॉलिथीन पकड़ा 10000 का जुर्माना
210
प्रभारी निरीक्षक ने अपने स्टाफ के साथ की गोष्ठी,दिये दिशा निर्देश
प्रभारी निरीक्षक ने अपने स्टाफ के साथ की गोष्ठी,दिये दिशा निर्देश
शाहबाद (रामपुर) कोतवाली परिसर में प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार मिश्रा ने पुलिस के समस्त...