शाहाबाद (रामपुर) प्रथम साप्ताहिक लॉक डाउन में उप जिला अधिकारी राकेश कुमार गुप्ता ने संपूर्ण लॉकडाउन को संपूर्ण सफल बनाने के लिए अपने दल के साथ नगर शाहबाद के बाजारों में निकले तहसील से शुरू कर रामपुर चौराहे से बिलारी चौराहे और बिलारी चौराहे से मेन मार्केट होते हुए कोतवाली के रास्ते सघन चेकिंग अभियान चलाया जो लोग बिना मास के चलते पाए गए l

उप जिला अधिकारी ने साप्ताहिक प्रथम लॉकडाउन का पालन कराने के लिए रोड पर निकले किया सघन चेकिंग अभियान, जुर्माना बसूला
मेडिकल संचालक से जुर्माना वसूलते अधिकारी

लोगों से जुर्माना भी बसूला और सख्त हिदायत दी कि आप बिना मास्क के घर से बाहर ना निकले l बताया कि आप बिना मास्क के घर से बाहर निकलते हैं तो आप अपना नहीं बल्कि औरों का भी नुकसान करते हैं और मुफ्त में जानलेवा बीमारी अपने घर ले जाते हैं जिससे आपका परिवार भी महामारी कोरोना वायरस पीड़ित हो सकता है l

लॉकडाउन में छूट दी गई दुकानों एवं मेडिकल स्टोरों पर भी सोशल डिस्टेंस एवं मास्क चेकिंग अभियान चलाया और अलग-अलग चौराहों पर भी रोक रोक कर लोगों को चेकिंग की गईl इस चेकिंग अभियान में उप जिला अधिकारी राकेश कुमार गुप्ता ने लगभग 11,000 का जुर्माना बसूलाl उप जिला अधिकारी राकेश कुमार गुप्ता के साथ तहसीलदार नरेंद्र कुमार, अधिशासी अधिकारी प्रेमचंद बिंद, तहसील कर्मचारी एवं नगर पंचायत कर्मचारी मौजूद थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here