शाहबाद रामपुर उप जिलाधिकारी राकेश कुमार गुप्ता स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण कर शाहबाद क्षेत्र के ग्राम तूरखेड़ा में अमर शहीद शिवचरण जोकि 1962 के युद्ध में शहीद हो गए थे l

अब उनके परिवार के लोग ग्राम तूरखेड़ा में निवास करते हैं उप जिलाधिकारी ग्राम तूरखेड़ा में उनके घर पर पहुंच कर उनके पुत्र श्री राम चरण से मुलाकात की और उनके मिलने से पता चला कि अमर शहीद शिवचरण की पत्नी श्रीमती फूल देवी 2010 में दिवगंत हो चुकी हैं l

वहीं पर ग्राम तूरखेड़ा में एक सरकारी कृषि फार्म है उसका उप जिलाधिकारी ने निरीक्षण भी किया और फार्म की जानकारी ली l