एएमयू ओल्ड बॉयज़ एसोसिएशन रामपुर ने किया भव्य इफ्तार पार्टी का आयोजन,पूर्व छात्र हुए एकजुट।

 

रामपुर:एएमयू ओल्ड बॉयज़ एसोसिएशन,रामपुर ब्रांच द्वारा शनिवार 29 मार्च 2025 को हमीद लॉन (नज़दीक सेजनी ननकार) में शानदार *इफ्तार गेदरिंग* का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पूर्व छात्र,गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए।इफ्तार से पहले सीनियर अलीग मोहम्मद हामिद क़ुरैशी को खिराजे अकीदत दी गई।कुछ दिन पहले उनका निधन हो गया था।उनकी मगफिरत की दुआ हाफ़िज़ उबैद उर रहमान खान ने की।

इस खास मौके पर *एएमयू ओल्ड बॉयज़ एसोसिएशन,अलीगढ़ के महासचिव अज़म मीर खान* बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे।उन्होंने इस आयोजन की सराहना की और इसे भाईचारे और सौहार्द का बेहतरीन उदाहरण बताया।

*एएमयू ओल्ड बॉयज़ एसोसिएशन,रामपुर ब्रांच के चेयरमैन डॉ. जमाल ए. खान* ने कहा कि यह आयोजन न केवल इफ्तार का अवसर था बल्कि एक दूसरे से मिलने-जुलने और रिश्तों को और मजबूत करने का भी एक जरिया बना।

### **कार्यक्रम की मुख्य झलकियां *

✅ समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों की भागीदारी

✅ एएमयू पूर्व छात्रों का मिलन और अनुभव साझा करना

✅ भाईचारे और एकता का संदेश फैलाना

इस कार्यक्रम को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला और एसोसिएशन ने भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की निरंतरता बनाए रखने का संकल्प लिया।

इमरान उर रहमान

अध्यक्ष

एएमयू ओल्ड बॉयज़ एसोसिएशन,रामपुर ब्रांच

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here