एकादशी कीर्तन में महिलाओं ने खेली लड्डूगोपाल संग होली
शाहबाद (रामपुर)होली का रंग चढ़ने लगा है। सोमवार को शाहबाद में वैश्य समाज की महिलाओं ने एकादशी कीर्तन किया। इसके बाद लड्डूगोपाल के साथ खूब होली खेली। महिला होलियारों ने जमकर मस्ती की और होली के गीत गाए। सोमवार शाम नगर के मोहल्ला जिलेदारान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महिलाओं ने पहले कीर्तन किया। इसमें भजनों के साथ ही होली के गीतों की धूम रही। आज ब्रज में होली रे रसिया, रंग बरसे… सरीखे होली गीतों के साथ महिलाओं ने लड्डूगोपाल के साथ होली खेली। उन्हें फूलों के रंग लगाए। एक-दूसरे पर भी अबीर-गुलाल उड़ाया।
इस अवसर पर एकता गुप्ता, पूनम, अल्का, मधु, कमलेश, सीता, शारदा, संध्या, सरला, कंचन गुप्ता, त्रिशाली, पायल अग्रवाल, पूजा अग्रवाल आदि रहीं।