एक्टिव केस फाइडिंग टीबी रोगी खोज अभियान का प्रदेश स्तर पर राज्यपाल ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से किया शुभारम्भ।

18 वर्ष तक के टीबी रोगियों को स्वेच्छा से अधिकारियों एवं स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा गोद लेकर कराया जाए उनका उपचार।

रामपुर(मुजाहिद खान)टीबी हारेगा देश जीतेगा अभियान के अन्तर्गत 02 से 12 जनवरी 2021 तक एक्टिव केस फाइडिंग टीबी रोगी खोज अभियान का प्रदेश स्तर पर राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि टीमों के माध्यम से पूरी मेहनत के साथ टीबी रोगियों को चिन्हित करने की कार्यवाही की जाए तथा चिन्हित किए गए टीबी रोगियों को त्वरित उपचार मुहैया कराया जाए ताकि उन्हें बेहतर स्वास्थ्य लाभ मिल सके।18 वर्ष तक के टीबी रोगियों को स्वेच्छा से अधिकारियों एवं स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा गोद लेकर उनका उपचार कराया जाए।तथा आवश्यकता के अनुसार उनकी सुपोषण सम्बन्धी सहायता भी की जाए।
वीडियो काफ्रेसिंग के दौरान एनआईसी कक्ष में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामभरत तिवारी,मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 संजीव यादव एवं जिला क्षय रोग अधिकारी डा0 प्रदीप वार्ष्णेय ने प्रतिभाग किया।
जिला क्षय रोग अधिकारी डा0 प्रदीप वार्ष्णेय ने बताया कि टीमों द्वारा टीबी रोगियों को चिन्हित करने के लिए घर-घर जाकर सर्वे का कार्य प्रारम्भ कर दिया है।टीमों को कोविड-19 के दृृष्टिगत जरूरी सावधानियां बरतने के भी निर्देश दिए गए है।26 दिसम्बर 2020 से 01 जनवरी 2021 तक जिला कारागार एवं अन्य विभिन्न स्थलों पर की गई स्क्रीनिग में आश्रम पद्धति विद्यालय में 01 तथा जिला कारागार में 03 टीबी रोगी चिन्हित किए गए इसके अलावा 14 दिसम्बर 2020 से 01 जनवरी 2021 तक सीबी नैट मोबाइल वैन के द्वारा दूरदराज के क्षेत्रों में जांच के दौरान 20 टीबी रोगी चिन्हित किए गए।सभी चिन्हित मरीजों का इलाज प्रारम्भ कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here